ओडिशा ट्रेन हादसा : 288 लोगों ने तोड़ा दम, 803 घायल- 56 गंभीर
ewn24news choice of himachal 03 Jun,2023 11:30 pm
747 लोग मामूली घायल हुए हैं
बालासोर। ओडिशा ट्रेन हादसा देश को गहरे जख्म दे गया है। हादसे में अब तक 288 लोगों की जान गई है। 56 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 747 लोग मामूली घायल हैं। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक को बहाल करने का कार्य तीव्र गति से जारी है।
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा का दौरा किया। उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों के साथ खड़ी है।
घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह घटना अत्यंत गंभीर है। हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सजा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि दो जून शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस भी दूसरे ट्रैक से उसी लाइन पर आ गई और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
कोरोमंडल एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर कर ट्रैक पर गिर गए। उसी वक्त बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस का डिब्बा उस पटरी पर गिरे होने के कारण बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस भी पटरी से उतर गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप में कैसे गई यह जांच का विषय है।