ओडिशा : तीन ट्रेनों में टक्कर, 261 की गई जान-900 से अधिक घायल, कम पड़ गए अस्पताल
ewn24news choice of himachal 03 Jun,2023 12:20 am
मुख्यमंत्री ने की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
बालासोर। ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। हादसा शाम करीब 6 बजकर 51 मिनट पर हुआ है। बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकराईं हैं। SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है। कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रेनें पलट गईं।
सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई। हादसे में 233 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 900 गंभीर जख्मी हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।
मौके पर रात भर रेस्क्यू चला रहा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच होगी। इसकी उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाई जाएगी।
उधर, दुखद रेल दुर्घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। 3 जून यानी आज पूरे ओडिशा में कोई राजकीय उत्सव नहीं होगा।
ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर घायलों को दो लाख और मामूली घायलों को 50 हजार अनुग्रह राशि मिलेगी। प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF से दो लाख और घायलों को 50 हजार अनुग्रह राशि दी जाएगी।
हादसे के बाद कई ट्रेनों रूट बदले गए हैं। वहीं, कुछ को रद्द किया गया है। हादसे के बाद एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस की टीमों के अलावा जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 50 एंबुलेंस को घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लगाया गया था। पर घायलों की संख्या अधिक होने पर घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें लगानी पड़ी।
आस-पास के जिलों से हल्के स्ट्रेचर मंगवाए गए। दूसरे जिले से डॉक्टरों को बुलाया गया। आसपास के निजी अस्पतालों को से दुर्घटनास्थल से आने वाले मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड्स तैयार करने के लिए कहा गया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हादसे पर दुख जताया है।