CUET PG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यह है लास्ट डेट
ewn24news choice of himachal 21 Mar,2023 6:02 pm
20 मार्च से 19 अप्रैल तक किए जा सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(CUET PG) 2023 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी https://cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तिथि 19 अप्रैल है। क्रेडिट/डेबिट/ नेट बैंकिंग/यूपीआई से फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 19 अप्रैल है। आवेदन शुद्धि 20 से 23 अप्रैल तक की जा सकती है। इसके बाद शुद्धि के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट देखें। किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 पर भी संपर्क किया जा सकता है।