UGC NET दिसंबर 2022 के आवेदन की तिथि बढ़ी-जानिए नई डेट
ewn24news choice of himachal 21 Jan,2023 6:24 pm
अभ्यर्थियों के अभ्यावेदन पर NTA ने लिया निर्णय
नई दिल्ली।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को UGC NET दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से विभिन्न अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं। क्योंकि वे फोटो/दस्तावेज अपलोड नहीं कर सके। साथ ही अंतिम तिथि पर आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं कर सके हैं।
अभ्यर्थियों के अभ्यावेदन NTA ने UGC NET दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि का फैसला लिया है। अब अभ्यर्थी 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 23 जनवरी तक ही आवेदन शुल्क जमा करवाया जा सकता है।
बता दें कि 29 दिसंबर को NTA ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए नोटिस जारी किया था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की थी। फीस जमा करने के लिए 18 जनवरी तक का दिन दिया था। पर इस दौरान कई अभ्यर्थी तकनीकी कारणों से दस्तावेज अपलोड नहीं कर पाए और फीस भी जमा नहीं हो सकी। इसके चलते NTA ने अभ्यर्थियों के हित में फैसला लेते आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है।