ऋषि महाजन/पालमपुर। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (NRMU) कांगड़ा वैली शाखा की बैठक में यूनियन चुनाव को लेकर चर्चा की गई। 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव में एनआरएमयू के पक्ष में वोट करके सिंगल यूनियन लाने की अपील की।
बता दें कि नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन कांगड़ा वैली शाखा ने पालमपुर रेलवे स्टेशन पर मीटिंग का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कामरेड जय करण ने की।
मंच का संचालन करते हुए शाखा सचिव कामरेड विजय गुलेरिया ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए मीटिंग का एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मीटिंग के मुख्य मुद्दे शाखा उपाध्यक्ष कामरेड हरजिंदर सिंह की सेवानिवृत्ति और यूनियन के चुनाव हैं।
शाखा सचिव ने सेवानिवृत्त हुए कामरेड हरजिंदर सिंह को बधाई देते हुए सेवानिवृत्ति के बाद भी यूनियन में सक्रिय रहने की अपील की। उन्होंने सभी से 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले यूनियन चुनाव में एनआरएमयू के पक्ष में वोट करके सिंगल यूनियन लाने की अपील की।
मुख्य रूप से उपस्थित मंडल सचिव कामरेड शिव दत्त ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे कामरेड को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनआरएमयू रेलवे कर्मचारियों की हितेषी यूनियन है। आने वाला समय यूनियन के चुनाव का है।
इसके लिए डिपो और स्टेशन स्तर पर कमेटी बना कर तैयारी करने को कहा। उन्होंने फेडरेशन और यूनियन के इतिहास और उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एनपीएस (NPS) और यूपीएस (UPS) की तुलना करते हुए कहा कि जो मिला वो लिया और आगे UPS में सुधार के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
सहायक मंडल सचिव कामरेड अश्वनी कुमार ने कहा कि सिस्टर यूनियन UPS पर दुष्प्रचार कर रही है। अगर UPS इतनी बुरी थी तो प्रधानमंत्री के सामने उसका विरोध क्यों नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आप एकता बनाएं, लाल झंडे के वारिस बने, एकल फेडरेशन को लेकर आएं, ताकि आने वाली लड़ाइयों में जीत प्राप्त की जा सके। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करने को कहा। उन्होंने कार्य के दौरान फोन का प्रयोग न करने की सलाह दी और सुरक्षा के नियमों को अपनाने की अपील की।
इसके अतिरिक्त कामरेड कुलदीप भरमौरी, प्रभात कुमार, तेज राम मीना, अजय कुमार, गौरव शर्मा, अनिल कुमार, संजय कुमार ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया और सेवानिवृत्ति पर साथी को बधाई दी। साथ ही यूनियन के चुनाव प्रति रणनीति बना कर जीत दिलवाने का विश्वास दिलवाया।