कुल्लू। हिमाचल की राजधानी शिमला में संजौली से शुरू हुए मस्जिद विवाद की चिंगारी प्रदेशभ में फैल चुकी है। कुल्लू में भी हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।
कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार में जामा मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद है। इस पर देवभूमि जागरण मंच और देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।
सोमवार को देवभूमि जागरण मंच ने विरोध प्रदर्शन कर धर्म जागरण रैली निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में हिंदू समाज के लोग हिंदू जागरण का संदेश दिया।
प्रदर्शनकारी मस्जिद के बाहर पहुंच गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद जामा मस्जिद के बाहर धक्का-मुक्की हो गई। यहां ये लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे और मस्जिद के बाहर ही धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन को रोकने के लिए धारा 163 लागू की गई है, जोकि रामशिला गैमन ब्रिज से लेकर सूद पेट्रोल पंप आखाड़ा बाजार तक लागू होगी।
दरअसल, देवभूमि जागरण मंच और देवभूमि संघर्ष समिति ने यहां प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। हिंदू जागरण मंच ने आज सुबह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हजारों की संख्या में इकट्ठे हुए लोगों ने सड़क पर रैली निकाली। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में हिंदू समाज के लोग हिंदू धर्मचंद जागरण का संदेश दिया। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
बता दें कि अखाड़ा बाजार कुल्लू में चार मंजिला जामा मस्जिद स्थित है। मस्जिद को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं। हिंदू मस्जिद को कथित तौर पर अवैध निर्माण बता रहे हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि मस्जिद जिस जमीन पर बनी है वह खादी ग्रामोद्योग की जमीन है, जबकि मुस्लिम समुदाय का कहना है कि ये वक्फ बोर्ड की जमीन है।