कांगड़ा : सलेटी भंडा में बिजली तार से करंट लगने पर नानी-दोहती की गई जान
ewn24news choice of himachal 30 Mar,2024 3:36 pm
चपलाह से नानी के घर आई थी 5 साल की आरुहि
रक्कड़। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। तूफान से टूटी बिजली की तार से करंट लगने के चलते नानी और दोहती की जान चली गई है। हादसा जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती पंचायत कुंडना के गांव सलेटी भंडा में हुआ है।
बता दें कि कांगड़ा जिला के परागपुर ब्लॉक के सलेटी भंडा की सपना देवी (50) सुबह करीब आठ बजे खेतों में बंदरों को भगाने के लिए गई। उनकी 5 साल की दोहती (बेटी की बेटी) आरुहि भी साथ थी। अरुहि चपलाह से नानी के घर आई थी। शुक्रवार रात चले तेज तूफान के चलते खेतों के रास्ते एक बिजली की तार टूट कर गिरी थी।
सपना देवी ने रास्ते से तार को हटाने के लिए जैसे ही उसे उठाया तो दोनों ही करंट की चपेट में आ गईं। नानी और दोहती को दुसहड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रास्ते में टूट कर गिरी तार में करंट था या हटाते वक्त तार अन्य तारों के संपर्क में आई यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
मामले की सूचना मिलने के बाद कांगड़ा जिला के पुलिस थाना रक्कड़ से टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया है। मामले की पुष्टि रक्कड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदेव सिंह ने की है।