लंज स्कूल की मुस्कान ने कॉमर्स में हासिल किया 8वां स्थान, स्कूल में बांटी मिठाई
ewn24news choice of himachal 20 May,2023 8:17 pm
सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया
लंज। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा टर्म-2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कांगड़ा जिला की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज की जमा दो की छात्रा मुस्कान ने कॉमर्स में प्रदेश भर में 8वां स्थान प्राप्त किया है।
इससे लंज स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल स्टाफ ने छात्रों को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। मुस्कान के पिता जगरूप सिंह होशियारपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं व माता ममता देवी गृहिणी हैं।
मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, स्कूल के स्टाफ व माता पिता को दिया है। मुस्कान ने 10वीं तक की पढ़ाई एसडी मॉडल स्कूल लंज में की है। मुस्कान ने कहा कि उनका सपना असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का है।
बता दें कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा की मेरिट में इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा है। तीनों संकाय आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में पहले दस स्थान पर 110 छात्र स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इनमें 89 लड़कियां और 21 लड़के हैं।
आर्ट्स की बात करें तो पचास छात्र मेरिट में हैं। इनमें 45 लड़कियां हैं। पांच छात्र लड़कों की लाज रखने में कामयाब रहे हैं। कॉमर्स में 24 छात्रों में से 21 लड़कियां और मात्र 3 लड़के हैं। साइंस में लड़कों ने कुछ बेहतर प्रदर्शन जरूर किया है। मेरिट में 36 छात्रों में से 23 लड़कियां और 13 लड़कें शामिल हैं।
वहीं, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के टर्म-2 रिजल्ट की मेरिट में इस बार सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है। सरकारी स्कूलों से 12 लड़के व 55 लड़कियां शामिल हैं वहीं निजी स्कूलों के 34 लड़कियां व 9 लड़के मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
आर्ट्स मेरिट में चार छात्र मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसमें दो छात्र सरकारी स्कूलों के हैं। कॉमर्स और साइंस की मेरिट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जगह बनाई है।
बता दें कि एक लाख 5 हजार 369 छात्रों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड टर्म 2 परीक्षा दी थी, जिनमें से 83,418 पास हुए हैं और 8,139 असफल रहे हैं। 13,335 की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा है जो कि पिछले साल की तुलना में कम है।