देहरा। हिमाचल के आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। मारुति सुजुकी कंपनी (गुजरात) विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है। आगामी 14 अक्टूबर को मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा कांगड़ा जिला की आईटीआई नैहरनपुखर में लिखित परीक्षा व कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा।
पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा।
आईटीआई प्रधानाचार्य ई ललित मोहन ने बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को होने वाली लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए एनसीवीटी से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, पेंटर,मोटर मैकेनिक, ऑटोमोबाइल (सीओई), डीजल मैकेनिक, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, टर्नर, मशीनिस्ट , ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल और डाई मेकर ,वाइरमैन, शीट मेटल, इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय में वर्ष 2017-2024 के बीच 40 फीसदी अंकों से कोर्स पूरा करने वाले छात्र भाग ले सकेंगे।
10वीं की परीक्षा 50 फीसदी अंकों से उतीर्ण जरूरी है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं 24550 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
कैंपस इंटरव्यू में पात्र युवा 14 अक्टूबर 2024 को सुबह नौ बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपियों के साथ आईटीआई नैहरनपुखर कैंपस में पहुंच जाने चाहिए।
इस विषय बारे संस्थान प्रधानाचार्य ने बताया कि युवाओं की चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आईटीआई के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी मुकेश कौशल से दूरभाष 01970-292604 व 9418162333 पर संपर्क कर सकते हैं।