राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र के पालू गांव के जवान लांस नायक प्रवीण शर्मा ने भारत माता की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। लांस नायक प्रवीन शर्मा 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन रक्षक के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। वह वन पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात थे।
लांस नायक प्रवीण शर्मा के पिता का नाम राजेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय जयानंद और माता का रेखा देवी है। प्रवीण शर्मा की दादी का नाम चंपा देवी है। शहीद प्रवीण शर्मा की दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो गई है। रक्षाबंधन से पहले ही दो बहनों से इकलौता भाई छिन गया।
परिजनों का प्रवीण शर्मा के सिर पर सेहरा सजाने का सपना अधूरा रह गया। 26 वर्षीय शहीद जवान लांस नायक प्रवीण शर्मा अभी अविवाहित थे और दो माह बाद उनकी शादी थी।
घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। सेहरा सजने से पहले ही लांस नायक प्रवीण शर्मा ने शहादत का जाम पीया। जैसे ही लांस नायक प्रवीण शर्मा की शहादत की खबर उनके गांव पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह सोमवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचेगी। प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ से पार्थिव देह को लाने के लिए एंबुलेंस का प्रबंध किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपमंडलाधिकारी राजगढ़ को भी उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।