कुल्लू : चलती बस का पट्टा टूटा, चालक ने मकान के लेंटल पर चढ़ा दी, मची चीख पुकार
ewn24news choice of himachal 26 Nov,2023 8:25 pm
औट-लुहरी नेशनल हाइवे 305 पर तरगाली गांव में हुआ हादसा
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में औट-लुहरी नेशनल हाइवे 305 पर तरगाली गांव में रविवार दोपहर एक हादसा पेश आया। यहां पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर मकान के लेंटल पर चढ़ गई।
ये हादसा बस का मुख्य पट्टा टूटने के कारण हुआ। हादसे में बच्चे सहित पांच सवारियों को चोटें आई हैं। हादसे के समय बस में करीब 25 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार औट से बंजार की तरफ निकली निजी बस दोपहर 12:45 बजे जैसे ही तरगाली में पहुंची तो बस का मुख्य पट्टा टूट गया। इसके चलते बस अनियंत्रित होकर एक मकान के लेंटल पर चढ़ गई।
हालांकि बस दूसरी तरफ सड़क से नीचे की ओर जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था ऐसे में चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को लेंटल की तरफ मोड़ दिया जिससे बस रुक गई।
हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए। हादसे में एक बच्चे सहित पांच लोगों को चोटें आईं जिनको बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि सबकी हालत खतरे से बाहर है।
घायलों में विजय कुमार (37) पुत्र नेत्र सिंह गांव मोरला, डाकघर बराग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, आदित्य (8) पुत्र विजय कुमार गांव मोरला, डाकघर बराग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, विनीता देवी (35), पत्नी महेंद्र सिंह, गांव बागी, डाकघर सोमनायनी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी, केसरा देवी (40) पत्नी टेक सिंह, गांव कोटला, तहसील सैंज, जिला कुल्लू, द्रोपदी देवी (60) पत्नी आलम चंद, गांव जमद, डाकघर पलाहच, तहसील बंजार, जिला शामिल हैं।
हादसे के बाद मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, ग्राम पंचायत मंगलौर के उप प्रधान पिंकू नेगी आदि भी पहुंचे। वहीं डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।