लाहौल-स्पीति : भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटक, कड़ी मशक्कत से किए रेस्क्यू
ewn24news choice of himachal 19 Feb,2024 7:22 pm
काजा। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में भारी बर्फबारी के बीच सोमवार को कॉमिक हिक्किम रोड पर कुछ पर्यटक फंस गए। इन पर्यटकों को भारी बर्फबारी के बीच पुलिस थाना काजा की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार डीडीएमए केलांग से पुलिस थाना काजा में सूचना मिली थी कि लाहौल-स्पीति जिला में घूमने आए कुछ पर्यटक बर्फबारी के चलते वाहन सहित कॉमिक हिक्किम रोड पर फंस गए हैं।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना काजा के एसएचओ चुंग राम की अगुवाई में एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। हेड कांस्टेबल दीप पाल, कांस्टेबल नीरज कुमार, अरुण कुमार, साहिल और चालक एचएचसी प्रवीण भी टीम में शामिल थे।
भारी बर्फबारी के बीच रेस्क्यू आसान न था। टीम को पर्यटकों को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कर्मियों ने खुद बर्फ हटाकर गाड़ी के लिए रास्ता बनाया।
जहां वाहन नहीं जा सका वहां से पैदल चलकर पर्यटकों को रेस्क्यू किया। पुलिस टीम ने पर्यटकों को सुरक्षित कोमिक गांव पहुंचाया। पर्य़टक अब जांस्कर होम स्टे में रह रहे हैं।