कांगड़ा : शाहपुर बाजार में एक के बाद एक 4 वाहनों में भिड़ंत, दो लोग घायल
ewn24news choice of himachal 22 Nov,2023 10:56 pm
घायलों को सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंचाया
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के शाहपुर बाजार में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसा पेश आया। यहां पर एक के बाद एक चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हादसे में दो लोग घायल हुए जिन्हें सिविल अस्पताल शाहपुर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल किया गया। हादसे के बाद शाहपुर मेन बाजार में वाहनों में कुछ देर तक भारी जाम लगा रहा। हादसा आज दोपहर करीब 12:30 बजे का है।
जानकारी के मुताबिक एक निजी बस द्रमन से पालमपुर की ओर जा रही थी। जब यह बस पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक स्कूटी के साथ उसकी टक्कर हो गई।
इस दौरान ही स्कूटी का बचाव करते हुए द्रमन की तरफ जा रही कार से बस की टक्कर हो गई। यह बस स्कूटी और कार को रौंदती हुई सड़क किनारे खड़ी एक और कार से जा टकराई। इस तरह एक के बाद एक चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बस काफी तेज गति से जा रही थी जिसके चलते समय पर ब्रेक नहीं लगी और यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सबसे पहले जाम खुलावाया।
शाहपुर पुलिस थाना की ओर से एएसआई अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जांच शुरू की। हादसे में स्कूटी सवार और कार चालक घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल शाहपुर में दाखिल किया है।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बस चालक चालक राजेश कुमार, निवासी कनोल, बाबा बड़ोह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।