मझीण स्कूल में ज्वालामुखी जोनल स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
ewn24news choice of himachal 15 Sep,2023 7:47 pm
35 विद्यालयों के करीब 330 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
मझीण। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में शुक्रवार को ज्वालामुखी जोनल स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में 35 विद्यालयों के करीब 330 से अधिक खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न ने इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का श्रीगणेश किया। मझीण विद्यालय की नन्हीं छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। विधायक ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने आए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेना भी जरूरी है।
इससे न केवल विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इस दौरान उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी वॉलीबाल, खो-खो, कबडडी व बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे।
इस मौके पर मझीण विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने स्थानीय विधायक संजय रत्न का कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधायक अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं यह विद्यार्थियों के प्रति उनके स्नेह का दर्शाता है।
इस मौके पर एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म विभाग रवि धीमान, जिला परिषद सदस्य व एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप धीमान, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय धीमान, बीडीसी सदस्य रवि चौधरी, स्थानीय पंचायत पदाधिकारी व विद्यालय स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।