जॉब अलर्ट : SSB में 1,656 पदों पर भर्ती का मौका, लास्ट डेट नजदीक-जल्द करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 06 Jun,2023 1:04 pm
वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर किए जा सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली।एसएसबी (SSB) में नौकरी का सुनहरा मौका है। आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है। जिन युवाओं ने आवेदन नहीं किया है, वह जल्द आवेदन कर लें। आवेदन एसएसबी की वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी डेट 18 जून है।
बता दें कि SSB में सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और असिस्टेंट कमांडर के विभिन्न 1,656 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें सब इंस्पेक्टर (Pioneer) के 20, सब इंस्पेक्टर (ड्रॉफ्टसमैन) के 3, सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) के 59, सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स फीमेल) के 29 पद हैं। सब इंस्पेक्टर के कुल 111 पदों पर भर्ती होनी है। एएसआई के 70 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें एएसआई (फार्मासिस्ट) के 7, रेडियोग्राफर के 21, ऑपरेशन थियेटर टेक्निकल और डेंटल टेक्निकल का एक-एक पद है। एएसआई स्टेनोग्राफर के 40 पद हैं।
SSB में हेड कांस्टेबल के विभिन्न 914 पदों पर भर्ती होगी। इसमें हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) के 15, मैकेनिक के 296, कोषाध्यक्ष (Steward) के 2, वेटरनरी के 29 और हेड कांस्टेबल कॉमन के 578 पद हैं। कांस्टेबल के 543 पद हैं। इसमें कांस्टेबल (कॉरपेंटर) का 1, कांस्टेबर (Blacksmith) के 3, ड्राइवर के 96, टेलर और गार्डनर के 4-4, मोची के 5, कांस्टेबल वेटरनरी के 24, पेंटर के 3, वॉशरमैन मेल के 58, बार्बर मेल के 19, सफाई वाला मेल के 81, कुक मेल के 165, कुक फीमेल का 1 और वॉटर करियर मेल के 79 पद हैं। असिस्टेंट कमाडेंट वेटरनरी के 18 पद हैं।
SSB हेड कांस्टेबल के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। एएसआई (पैरा मेडिकल) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होना जरूरी है।
एएसआई (स्टेनो) की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। असिस्टेंट कमांडेंट (वेटरनरी) के लिए पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।
असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा) के लिए आयु 23 से 25 वर्ष, सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के लिए 21 30, एएसआई (पैरामेडिकल) के लिए 20 – 30, एएसआई (स्टेनो) के लिए 18 – 25 वर्ष, हेड कांस्टेबल के लिए 18 – 25 वर्ष और कांस्टेलब (ट्रेड्समैन) के लिए आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए एसएसबी के ऑफिशियन नोटिफिकेशन देखें।