तेज रफ्तारी का कहर : जवाली में पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, गंगथ में जीप-बाइक की टक्कर
ewn24news choice of himachal 07 Jun,2023 7:27 pm
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
ऋषि महाजन/नूरपुर।हिमाचल के जवाली और गंगथ क्षेत्र में तेज रफ्तारी का कहर देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में दो हादसे हुए हैं और दोनों की हादसों का कारण तेज रफ्तारी है। पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना जवाली के तहत एक सड़क हादसे में पति की मौत हो गई है। साथ ही गाड़ी में सवार पत्नी घायल है। बता दें कि अशोक कुमार पुत्र साधु राम निवासी गांव पंगोली डाकघर लाड़थ, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे।
मैरा पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर HP39-5999 तेज रफ्तारी से पेड़ से जा टकराई। हादसे में चालक अशोक कुमार की मृत्यु हो गई है तथा पत्नी को चोटें आई हैं। हादसे का कारण तेज रफ्तारी और लापरवाही के वाहन चलाना पाया गया है। इस संदर्भ में धारा 279,337,304-A के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं, पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत गंगथ में जीप और बाइक की टक्कर हुई है। जानकारी के अनुसार जीप नंबर HP 54 B 8285 को रविंद्र कुमार पुत्र देस राज निवासी गांव वसुकाड़ा, डाकघर मैरा, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा चला रहा था।
साथ ही बाइक नंबर HP38C-2774 को अमित कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव करियाल, डाकघर रप्पड़, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा चला रहा था। गंगथ में जीप और बाइक की टक्कर हो गई। दोनों ही तेज रफ्तारी में थे। पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। ewn24 new choice of himachal वाहन चालकों से आह्वान करता है कि तेज रफ्तारी में वाहन न चलाएं।