हिमाचल : मुख्यमंत्री से मिले जल रक्षक, परिवार सहित धरने पर बैठने की दी चेतावनी
ewn24news choice of himachal 08 Sep,2023 2:30 pm
बोले-आगामी कैबिनेट बैठक में सरकार ले कोई फैसला
शिमला। जल रक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। संघ के पदाधिकारियों कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं। अगर अब मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो विधानसभा के मानसून सत्र में वे परिवार सहित धरने पर बैठेंगे।
जल रक्षक संघ के अध्यक्ष ज्वालु राम ने कहा कि उनके अनुबंध का समय 12 साल से कम किया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग 12 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें अनुबंध पर लाया जाए। उन्हें 4500 मानदेय दिया जाता है, वह काफी कम है। उससे परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं है।
मानदेय बढ़ाकर 9300 किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आगामी कैबिनेट बैठक में उनकी मांगों पर फैसला नहीं होता है तो परिवार सहित विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान घेराव किया जाएगा।