कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती : एडेप्टेबिलिटी टेस्ट पास करना होगा जरूरी- डिटेल में जानें
ewn24news choice of himachal 13 Feb,2024 1:54 pm
अग्निवीर भर्ती में इस बार कुछ नए नियम हुए हैं लागू
पालमपुर। अग्निवीर भर्ती में इस बार कुछ नए नियम लागू किए गए हैं। नए नियमों की बात करें तो अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी के जगह अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी की कैटेगरी में भर्ती होगी।
अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन सीईई के दौरान किया जाएगा, जिसमें परीक्षण के दौरान अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) वांछनीय हैं। केवल वे उम्मीदवार जो टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करेंगे वे भर्ती प्रक्रिया के चरण- II के लिए बुलाए जाने के पात्र होंगे।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सीईई अभ्यास परीक्षण और टाइपिंग अभ्यास परीक्षण का नमूना भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हैं ।
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के अनुसार अनुकूलनशीलता परीक्षण (Adaptability test) देना होगा।
अनुकूलनशीलता परीक्षण उन उम्मीदवारों के चयन के लिए है, जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं और सैन्य जीवन की चुनौतियों को अपनाने में सक्षम हैं।
एडेप्टेबिलिटी टेस्ट (Adaptability Test) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मेडिकल और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे, जो उम्मीदवार अनुकूलनशीलता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करेंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में आगे भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अनुकूलनशीलता परीक्षण की अवधि के लिए उम्मीदवारों को अपने स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति होगी। इस बार शारीरिक मानकों में छूट केवल स्पोर्टसमैन, अधिसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति एवं भारतीय गोरखा अभ्यर्थियों को ही मिलेगा।
क्या होता है अनुकूलनशीलता परीक्षण
अनुकूलनशीलता परीक्षण यानी एडेप्टेबिलिटी टेस्ट टेस्ट एक प्रकार का मनोवैज्ञानिक परीक्षण होता है। पहले सेना में सिर्फ अधिकारियों की भर्ती में ही ऐसा होता था। अब अग्निवीर बनने के लिए भी एडेप्टेबिलिटी टेस्ट टेस्ट को शामिल किया गया है।
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों में सफल उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल (स्मार्टफोन) ले जाने की अनुमति होगी।
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा। लिंक में एडेप्टेबिलिटी टेस्ट के 50 प्रश्न होंगे और 50 अंक का होगा। इसमें सफल अभ्यर्थी ही मेडिकल टेस्ट के लिए पात्र होंगे। इस टेस्ट का उद्देश्य अभ्यर्थियों का मानसिक स्तर जानना होता है।
अभ्यर्थी का मानसिक स्तर सेना के लायक है या नहीं। यह देखा जाता है कि अभ्यर्थी सेना के जोखिम, सेना की जिम्मेदारी और सेना के कार्य को समझते हैं या नहीं।
कांगड़ा-चंबा के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुरू
अग्निपथ योजना के तहत कांगड़ा और चंबा के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती 2024-25 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी यानी आज से शुरू हो गई है। आवेदन 22 मार्च, 2024 तक किए जा सकेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। यह ऑनलाइन सीईई 22 अप्रैल 2024 से शुरू होगा। दूसरे चरण में शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।
कांगड़ा और चंबा जिला के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास वर्गों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीकरण भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं।
सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें और योजना के बारे में भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें।
उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधित अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें। यदि किसी प्रार्थी को फार्म भरने में समस्या आती है तो वे आर्मी की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं अथवा सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है।