शिमला में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में लिया फैसला
शिमला। बाहरी कई देशों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्हीं दिशा-निर्देशों के अनुसार आज सचिव (स्वास्थ्य) सुभाशीष पांडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी सीएमओ, एमएस और मेडिकल कॉलेज के प्रमुखों से बैठक की। बैठक में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही गई है। साथ ही RTPCR टेस्ट पर जोर दिया जाएगा।
सचिव (स्वास्थ्य) सुभाशीष पांडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लोग दोबारा कोविड अनुरूपी व्यवहार को अपनाएं। अगर मास्क पहनेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। साथ ही टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जहां टेस्टिंग सेंटर हैं वहां टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है। टेस्टिंग बढ़ाने का मकसद है कि यह पता चल जाए कि और मामले तो नहीं हैं। आज के दिन मामूली लक्षण वाले मामले आ रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि खांसी और जुकाम हो रहा यह सबको होता है। पर सीजनल चेंज वायरल और कोविड अलग अलग हैं। इसलिए टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है।
साथ ही RAT टेस्टिंग के स्थान पर RTPCR पर जोर देने का निर्णय लिया है। दूरदराज क्षेत्रों में RTPCR के लिए तरीका ढूंढा है कि एचआरटीसी या दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सैंपल लाएंगे और सेंटर में टेस्ट करवाएंगे। साथ ही जिन लोगों मुख्य डोज नहीं ली है वो मुख्य डोज लें और जिन्होंने ले ली है वे तीसरी डो़ज जरूर लें।
सचिव (स्वास्थ्य) सुभाशीष पांडा ने बताया कि हिमाचल में एक महीने से प्रतिदिन 20 के आसपास पॉजिटिव मामले आ रहे हैं। कभी कम भी हो जाते हैं। पिछले दो से अढाई माह में पॉजिटिविटी रेट एक है। इसके अलावा कोविड को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई।