बजट सत्र: लोकतंत्र प्रहरी योजना बंद करने के मुद्दे पर हो सकता है हंगामा
ewn24news choice of himachal 03 Apr,2023 6:16 pm
दो बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
शिमला।हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी। बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष विरोध जता सकता है। वहीं, हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में आज पूर्व जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई लोकतंत्र प्रहरी योजना बंद करने को लेकर हंगामा हो सकता है। बजट सत्र के दौरान सदन में प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस योजना को बंद करने का प्रस्ताव रखेंगे। इसे लेकर बुधवार को भी सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हो चुकी है।
संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान यह योजना सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए आरएसएस (RSS) और पॉलिटिकल लोगों को लाभ देने के लिए शुरू की गई थी, क्योंकि उस दौरान मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत RSS और पॉलिटिकल लोग जेल गए थे।
प्रश्नकाल में ज्यादातर सवाल बस रूट, विश्राम गृह, पेयजल योजना, एनडीआरएफ (NDRF) व अवैध कब्जे आदि से संबंधि हैं। कालका-शिमला फोरलेन को लेकर सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसे लेकर भाजपा (BJP) विधायक सत्तपाल सत्ती कंडाघाट में सुरंग की अलाइनमेंट परिवर्तित करने से लागत बढ़ने और निर्माण में हो रही देरी का मामला सदन में उठाएंगे।