शिमला : बालूगंज थाने पहुंचे निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, पुलिस ने शाम को बुलाया
ewn24news choice of himachal 29 Mar,2024 12:41 pm
चैतन्य शर्मा के पिता थाने नहीं पहुंचे
शिमला। हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा आज बालूगंज थाने में हाजिर हुए। वहीं, अयोग्य करार दिए गए गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा के पिता थाने नहीं पहुंचे।
बालूगंज थाने में पुलिस ने आशीष शर्मा को शाम को आने को कहा है, जिसके बाद आशीष शर्मा बालूगंज थाने से चले गए। इससे पहले 15 मार्च को थाने में उपस्थित होना था, लेकिन उस दिन इनके वकील पहुंचे थे।
राज्यसभा चुनाव के बाद उत्पन्न स्थिति के चलते पुलिस ने दोनों के खिलाफ चुनावी अपराध और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है। बालूगंज पहुंचे आशीष शर्मा ने कहा कि असली फैसला जनता की अदालत में होगा।
आज आया था, लेकिन पुलिस ने शाम को आने को कहा है। उन्होंने कहा कि सब कुछ कानून के समक्ष होगा। सरकार ने उन पर भी बुनियाद आरोप लगाए हैं। सरकार कानून से ऊपर नहीं है l
बता दें कि कांग्रेस विधायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। दोनों विधायकों ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए धन के लेन-देन, हेलीकॉप्टर, सुरक्षाबलों के दुरुपयोग और आपराधिक कदाचार के आरोपों की जांच करने की मांग की है।