लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान हिमाचल में 1.20 करोड़ रुपए की अवैध शराब व मादक पदार्थ जब्त
ewn24news choice of himachal 31 Mar,2024 10:26 pm
दो सप्ताह में 30 मार्च तक पुलिस की कार्रवाई
शिमला। लोकसभा चुनाव के कारण हिमाचल में आचार संहिता लागू होने के बाद 30 मार्च 2024 तक 02 सप्ताह के भीतर पुलिस ने 1.20 करोड़ रुपए की अवैध शराब व मादक पदार्थों को जब्त किया गया है। इसमें एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत 80 अभियोग दर्ज किए गए हैं और एक्साइज एक्ट (Excise Act) के अंर्तगत 248 केस दर्ज किए गए हैं।
हिमाचल में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11.76 लाख की देसी, 14.65 लाख की अंग्रेजी, 95 हजार रुपए की बीयर बरामद की है। इसके अतिरिक्त 82,082 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है।
पुलिस ने 14.11 लाख मूल्य की चरस, 46.18 लाख मूल्य की हेरोइन, 6 हजार की स्मैक और 676 ग्राम अफीम बरामद की है। साथ ही 28,170 नशीली दवाइयां पकड़ी हैं।
वहीं, लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद 30 मार्च 2024 तक 02 सप्ताह के भीतर कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग ने 39 फीसदी लाइसेंस हथियार जमा किए हैं। 1 लाख 00 हजार 403 में से 36,587 लाइसेंस वाले हथियारों को जमा कर लिया गया है।