ICC World Cup : न्यूजीलैंड ने ठोके 401 रन, 200 बनाकर जीता पाकिस्तान-जानें डिटेल
ewn24news choice of himachal 04 Nov,2023 8:11 pm
बंगलूरू। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आज का न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मुकाबला काफी रोचक रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए।
पाकिस्तान की टीम ने 25.3 ओवर में 200 रन ठोक कर मैच 21 रन से जीत लिया। चौंकिए मत, ऐसा डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत हुआ है।
बता दें कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले मैच में बारिश ने खलल डाला। टॉस हारकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी और 401 रन बनाए। बारिश के चलते पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला।
खेल शुरू होने पर पाकिस्तान की टीम ने 25.3 ओवर में 200 रन बना दिए। इसके बाद बारिश के चलते खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 21 रन से विजेता घोषित कर दिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रवींद्र ने 94 गेंद पर 108 की पारी खेली। वहीं, कप्तान विलियमसन ने 95 रन का योगदान दिया। उन्होंने 79 गेंदें खेलीं। फिलिप्स ने 41 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट झटके। हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट मिला।
पाक खिलाड़ी फखर जमान ने खेली धमाकेदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक की टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया था। जब पाकिस्तान का स्कोर 6 रन था तो अब्दुला शफीक चार रन बनाकर आउट हो गए। टिम साउदी ने विकेट ली।
बाबर आजम ने फखर जमान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। फखर जमान ने 81 गेंद में नाबाद 126 रन की धमाकेदार पारी खेली। कप्तान बाबर ने 63 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। जब 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 200/1 था तो बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा।