सरकार से खफा HRTC पीस मील वर्कर, अनुबंध पर लाने की मांग
ewn24news choice of himachal 12 Mar,2024 1:18 pm
कार्यकाल पूरा होने के बाद भी लंबा हुआ इंतजार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी (HRTC) में बीते 8 साल से सेवाएं दे रहे पीस मील वर्कर सरकार से नाराज हो गए हैं। पीस मील वर्कर्स का कहना है कि विभाग ने नियुक्ति के समय 5 साल का समय पूरा होने पर उन्हें अनुबंध पर लाने की बात कही थी।
इसके तहत कई कर्मियों को अनुबंध लाया गया है, लेकिन 80 से 90 पीस मील वर्कर्स ऐसे हैं, जिन्होंने यह कार्यकाल पूरा कर लिया है को अनुबंध पर लाने में विभाग आनाकानी कर रहा है।
HRTC पीस मील कर्मी रवि कुमार का कहना है कि हम बार-बार सरकार के समक्ष मांग उठाते आ रहे हैं। साथ ही एचआरटीसी (HRTC) के डायरेक्टर से भी मिलते आ रहे हैं। जब हम उनके समक्ष अपनी मांग रखते हैं तो ये कह कर टाल देते हैं कि वेकेंसी नहीं है।
इससे पहले 850 पीसमील कर्मियों को अनुबंध पर लाया गया है, लेकिन हमारे साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे अनुबंध पर लाए जाने की समय सीमा को पार कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अनुबंध पर नहीं लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों की तरफ भी ध्यान दे।