HRTC ड्राइवर यूनियन ने टाली हड़ताल, 18 को डिप्टी सीएम से होगी बैठक
ewn24news choice of himachal 15 May,2023 10:25 pm
यूनियन ने रात्रि ड्यूटी पर न जाने का किया था ऐलान
शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की ओर से बैठक के लिए समय देने के बाद एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन ने हड़ताल टाल दी है। बता दें कि अब रात्रि बस सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी।
18 मई को सचिवालय में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार चालक यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। इससे पहले एचआरटीसी (HRTC) चालक यूनियन ने रात्रि भत्ता न देने पर रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का ऐलान किया था।
एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि सरकार लेट जागी है। कई रूट प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब डिप्टी सीएम ने ओवरटाइम और रात्रि भत्ते के मसले पर 18 मई को सचिवालय में बैठक बुलाई है।
उन्होंने कहा कि सरकार को समय पर निर्णय लेना चाहिए था। बसें ना चलने से कई रूट भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर 18 मई को हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो कड़ा आंदोलन किया जाएगा।