15 से पहले नहीं मानी मांगें तो बिना एडवांस नहीं चलेगी HRTC नाइट सर्विस
ewn24news choice of himachal 09 May,2023 1:35 pm
प्रबंधन के साथ बैठक में नहीं बन पाई सहमति
शिमला। HRTC चालक और परिचालक यूनियन ने नाइट ओवरटाइम और अन्य देनदारियों को लेकर सरकार और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला है। यूनियन ने पहले 7 मई को बिना एडवांस लिए नाइट ड्यूटी पर न जाने की बात कही थी।
यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने के चलते एचआरटीसी चालक और परिचालकों ने अपना आंदोलन टाल दिया था लेकिन आज प्रबंधन के साथ बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है। यूनियन ने अब एक बार फिर 15 मई तक अल्टीमेटम दिया है। अगर 15 मई से पहले उनकी मांगें नहीं मानी जाती और उनके ओवरटाइम, एरियर और ड्यूस क्लियर नहीं किए जाते तो यूनियन 15 मई आंदोलन शुरू करेगी।
एचआरटीसी चालक और परिचालक यूनियन की प्रबंधक निदेशक के साथ आज हुई बैठक में सिर्फ एक महीने के ओवरटाइम पर ही बात बन पाई। HRTC चालक और परिचालक यूनियन अभी भी असंतुष्ट है और 6 दिन का अल्टीमेटम प्रबंधन व सरकार को दिया है।
HRTC चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर 15 मई से पहले उनकी मांगें नहीं मानी जाती और उनके ओवरटाइम, एरियर और ड्यूस क्लियर नहीं किए जाते तो यूनियन आंदोलन शुरू करेगी।
यूनियन किसी तरह का प्रदर्शन नहीं करेगी, बल्कि नाइट ओवरटाइम की अदायगी न होने पर 15 मई से चालक व परिचालक एडवांस लेकर ही रात्रि सर्विस पर जाएंगे। अगर उन्हें एडवांस न मिला तो नाइट ड्यूटी पर नहीं जाएंगे।
इसके साथ ही मान सिंह ठाकुर ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अभी दौरे पर हैं, उन्होंने कहा है कि दौरे लौटते ही वह 14 या 15 मई को यूनियन के साथ वार्ता करेंगे। HRTC चालक और परिचालकों को दो महीने का ओवरटाइम दे दिया गया और मार्च 2019 का ओवरटाइम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक 38 महीनों का ओवरटाइम बाकी है।