हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन 4 पोस्ट का रिजल्ट भी निकाला
ewn24news choice of himachal 06 Dec,2022 6:10 pm
अक्टूबर में आयोजित की थी लिखित परीक्षाएं
हमीरपुर।हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने कापी होल्डर पोस्ट कोड 982, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (Pattern Making) पोस्ट कोड 992, सेनेटरी सुपरवाइजर पोस्ट कोड 986 और साइकोलोजिस्ट कम रिहैबिलिटेशन ऑफिसर पोस्ट कोड 994 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है।
कापी होल्डर के 2 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। पदों को भरने के लिए 21 अक्टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 13 ने लिखित परीक्षा दी थी। 13 में से 6 को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियो का दस्तावेज मूल्यांकन 31 दिसंबर को होगा। वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (Pattern Making) के 2 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। लिखित परीक्षा 19 अक्टूबर को आयोजित की थी। लिखित परीक्षा में 6 सफल घोषित किए गए हैं। दस्तावेज मूल्यांकन 31 दिसंबर को होगा।
सेनेटरी सुपरवाइजर के 3 पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए 21 अक्टूबर को लिखित परीक्षा ली गई थी। इसमें 9 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन 31 दिसंबर को होगा। साइकोलोजिस्ट कम रिहैबिलिटेशन ऑफिसर का एक पद अनुबंध आधार पर भरे जाना है।
लिखित परीक्षा 19 अक्टूबर को आयोजित की थी। इसमें चार सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन 30 दिसंबर को होगा। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
इससे पहले हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 1000 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 10 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का टाइपिंग स्किल टेस्ट 20 दिसंबर को होगा।