HPPSC ने प्लांट इंजीनियर की अस्थाई रिजेक्ट लिस्ट जारी की
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2022 4:46 pm
88 अभ्यर्थियों के आवेदन किए रद्द
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने प्लांट इंजीनियर के पदों की अस्थाई रिजेक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 88 अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट किए हैं। अगर किसी को प्रस्तावित अस्वीकृति के विरुद्ध अभ्यावेदन हो तो आवश्यक सहायक दस्तावेजों के साथ कर सकते हैं।
यह आयोग (HPPSC) के कार्यालय में दिनांक 02 जनवरी 2023 तक सचिव, लोक सेवा आयोग, निगम विहार, शिमला-171002 हिमाचल प्रदेश के नाम से पहुंच जाने चाहिए। इस तिथि के बाद किसी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/Proposed-Rejection-of-Plant-Engineer1b3f2a1c-7d0e-4967-ad4e-66d1de5ba7b7.pdf" title="Proposed Rejection of Plant Engineer1b3f2a1c-7d0e-4967-ad4e-66d1de5ba7b7"]
बता दें कि प्लांट इंजीनियर क्लास टू के पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। यह पद पशुपालन विभाग के तहत स्टेट कॉरपोरेटिव मिल्क प्रोडूसर फेडरेशन में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 19 मई 2022 को विज्ञापन जारी हुआ था। HPPSS ने भर्ती प्रक्रिया शुरू है।