Breaking : नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल Answer Key जारी, यहां देखें
ewn24news choice of himachal 28 Dec,2022 8:04 pm
30 अक्टूबर को आयोजित की थी परीक्षा, 27 को निकला रिजल्ट
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जारी कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 30 अक्टूबर 2022 को आयोजित की थी। साथ ही मंगलवार 27 दिसंबर को नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है।
बता दें कि नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा में 408 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। इन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा की नियमावली के अनुसार नायब तहसीलदार (मुख्य) लिखित परीक्षा-2021 के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा, जिसके लिए तिथि अलग से अधिसूचित की जाएगी। नायब तहसीलदार (मुख्य) लिखित परीक्षा-2021 की डेटशीट भी शीघ्र ही जारी की जाएगी।
नायब तहसीलदार (मुख्य) लिखित परीक्षा-2021 के अंक, कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर नायब तहसीलदार परीक्षा, 2021 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने, अर्थात घोषणा के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद ही अपलोड किए जाएंगे।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग निगम विहार, शिमला-171002 स्थित परिसर में एक सुविधा काउंटर है। उम्मीदवार उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष नंबर 0177-2624313/2629739 या टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर प्राप्त कर सकते हैं।