हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2023 का रिजल्ट आउट
ewn24news choice of himachal 10 Nov,2023 4:47 pm
25 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2023 (Himachal Pradesh Judicial Service Competitive Main Examination-2023) का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा 18 सितंबर, 2023 से 22 सितंबर, 2023 तक आयोजित की गई थी।
हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 में कुल 350 अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया, जिनमें से 314 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के सभी पेपरों में उपस्थित हुए। इनमें से 25 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
पर्सनैलिटी टेस्ट 28 नवंबर 2023 को हिमाचल लोक सेवा आयोग के कार्यालय में होगा। इसके लिए कॉल लेटर जल्द आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि अंडर सेक्रेटरी भूतेश्वर चौहान ने की है।