HPBose 12Th Result : इन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी, बोर्ड ने किए जारी
ewn24news choice of himachal 29 Apr,2024 6:03 pm
बाहरवीं का रिजल्ट आज किया गया घोषित
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) द्वारा मार्च 2024 में संचालित की गई 12वीं कक्षा के नियमित, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार. अनुपूरक परीक्षा और डिप्लोमा धारक छात्रों की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है।
परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा है। परीक्षा में 85777 छात्र बैठे थे। इसमें 63092 छात्र पास हुए हैं। 13276 की कंपार्टमेंट आई है और 9103 छात्र फेल हुए हैं।
संबंधित छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड (HPBose) की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में किसी भी कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष पर ली जा सकती है।
मंडी, लाहौल स्पीति के छात्रों के लिए 01892-242139, कांगड़ा के लिए 242140, शिमला, किन्नौर व हमीरपुर के लिए 242141, चंबा, बिलासपुर, कुल्लू के लिए 242142, ऊना, सोलन और सिमौर के लिए 242150 फोन नंबर जारी किया गया है। जानकारी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।
इस बार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) छात्रों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्रों की प्रतियां digilocker पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक छात्र संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय की दर से 14 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
केवल पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना जरूरी है। आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही मान्य होंगे। बिना शुल्क के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।