अब 31 दिसंबर तक लेट फीस सहित कर सकते हैं आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने मार्च 2023 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक और जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2 परीक्षा और कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय ( डिप्लोमा होल्डर सहित), अंग्रेजी, श्रेणी सुधार के लिए प्रवेश पत्र जमा करवाने की तिथि बढ़ा दी है।
अब अभ्यर्थी संबंधित स्कूल के माध्यम से 31 दिसंबर तक लेट फीस सहित प्रवेश पत्र ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।
10वीं टर्म 2 फुल सब्जेक्ट के लिए 31 दिसंबर तक लेट फीस 100 रुपए सहित आवेदन कर सकते हैं। 12वीं टर्म 2 फुल सब्जेक्ट के लिए भी 31 दिसंबर तक 100 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है। 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट और अंग्रेजी के लिए 31 दिसंबर तक एक हजार लेट फीस सहित आवेदन किए जा सकते हैं।
10वीं और 12वीं एक अतिरिक्त विषय के लिए, 12वीं डिप्लोमा होल्डर रीअपीयर और 10वीं व 12वीं श्रेणी सुधार (एक और अधिक विषय), अतिरिक्त विषय (दो और अधिक विषय) के लिए भी 31 दिसंबर तक एक हजार लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकते हैं। उक्त निर्धारित तिथियों के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/hpbose.pdf"]