शिमला : स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी ड्राइंग टीचर निलंबित
ewn24news choice of himachal 05 May,2024 4:41 pm
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोडरा मुख्यालय में करनी होगी रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में स्थित एक सरकारी स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपी ड्राइंग टीचर को निलंबित कर दिया गया है। उक्त टीचर को निलंबन के दौरान वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोडरा मुख्यालय में रिपोर्ट करनी होगी।
टीचर बिना विभाग की अनुमति के स्टेशन को नहीं छोड़ सकेगा। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला शिमला खेमराज भंडारी ने बताया कि उक्त शिक्षक पर लगे आरोपों और पुलिस शिकायत के बाद निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
गौर हो कि शिमला में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। मामला सरकारी स्कूल का है जहां एक ड्राइंग टीचर ने बेशर्मी की हदें पार करते हुए अपनी कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है।
स्कूल के ड्राइंग टीचर ने नौवीं की छात्रा को अकेले में अश्लील वीडियो दिखाई और उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने शिमला के ढली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
दो मई को स्कूल से आने के बाद बेटी ने उसे बताया कि स्कूल का ड्राइंग टीचर योगेंद्र शाम चार बजे के बाद एक्स्ट्रा क्लास ले रहा था तो वह उसे बहाने से अकेले में ले गया।
आरोपी शिक्षक ने अपना फोन निकाला और किसी युवती का न्यूड वीडियो दिखाने लगा साथ ही गलत इरादे से उसकी बेटी को छुआ। छात्रा किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची।