हिमाचल में पिछले 24 घंटे में कहां बरसी राहत और कहां चली लू- जानें
ewn24news choice of himachal 21 May,2024 2:11 pm
अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक
शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। सलापड़, बग्गी, शिमला, कांगड़ा, कुमारसैन, चौपाल, सराहन, सांगला, ठियोग, सुंदरनगर, कुफरी, जंजैहली और मंडी में बारिश रिकॉर्ड की है। वहीं, धर्मशाला और बिलासपुर में लू चली है।
हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य हैं और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हैं। 20 मई, 2024 को हमीरपुर के नेरी का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 44.5 डिग्री और आज का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 21 मई की अपडेट के अनुसार 27 मई तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। 25 मई तक यानी पांच दिन कुछ क्षेत्रों में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर बाकी जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी है। चंबा और शिमला में आज और कल लू को लेकर अलर्ट नहीं है। 23, 24 और 25 मई को अलर्ट जारी है। बाकी जिलों में 21 मई से 25 मई तक लू को लेकर अलर्ट जारी है।