हिमाचल : रेड अलर्ट के बीच कहां होगी भारी बर्फबारी और बारिश, डिटेल में जानें
ewn24news choice of himachal 19 Feb,2024 1:14 pm
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री की आई कमी
शिमला। हिमाचल में बहुत भारी बर्फबारी और बारिश के रेड अलर्ट के बीच चार जिलों में बर्फबारी रिकॉर्ड की है। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे अधिक 51 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की है।
दूसरे नंबर पर चंबा के तीसा में 41 सेंटीमीटर स्नोफॉल हुआ है। इसके बाद लाहौल-स्पीति के अन्य क्षेत्रों और किन्नौर में बर्फबारी हुई है।
अगले 24 घंटे में लाहौल-स्पीति, कुल्लू जिला और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।
वहीं, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना में हल्की बारिश रिकॉर्ड की है। आने वाले समय में शाम तक बारिश का दौर बढ़ सकता है। बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आज और कल पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। 21 और 22 फरवरी, 2024 को कुछ जगह पर बर्फबारी हो सकती है।
23, 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ रहने के अनुमान है। 25 फरवरी के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसका असर भी हिमाचल में देखने को मिलेगा।