हिमाचल : सात दिन मैदानी क्षेत्रों के लोग भूल जाएं बारिश, सताएगी गर्मी
ewn24news choice of himachal 13 May,2024 4:12 pm
मौसम साफ रहने का है अनुमान
शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। तीसा, कुकुमसेरी, कोठी, भरमौर, चंबा, कांगड़ा, छतराड़ी, कसोल, धर्मशाला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला, भराड़ी, केलांग, कल्पा, पालमपुर, सांगला, हमीरपुर और मंडी में बारिश रिकॉर्ड की है।
कुल्लू जिले के बंजार और सिरमौर जिले के राजगढ़ में ओलावृष्टि हुई है। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे और अधिकतम सामान्य से काफी नीचे रहे हैं।
इसके चलते हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 19 मई तक मौसम खराब रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों में अब 19 मई तक बारिश की कोई संभावना नहीं लग रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ेगा।
प्री मानसून सीजन में 1 मार्च से 13 मई तक बारिश की बात करें तो बिलासपुर में सामान्य से 24, कुल्लू में 47, लाहौल स्पीति में दो, मंडी में 26, सिरमौर में 29 और ऊना में 14 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
चंबा में एक, कांगड़ा में 8, किन्नौर में 23, शिमला में दो, सोलन में 26 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, एक मई से अब तक सभी जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।