हिमाचल : NEET और JEE पास करने वाले सरकारी स्कूल के छात्र होंगे सम्मानित
ewn24news choice of himachal 08 Aug,2023 1:18 pm
मेधावियों के लिए शिमला में होगा अभिनंदन समारोह
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के जिन छात्रों ने इस साल NEET और JEE पास किया है उनको सम्मानित किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय और अवंति फेलो संस्था ने मिलकर आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से समय मिलते ही सम्मान समारोह की तारीख तय होगी।
हिमाचल प्रदेश के करीब 215 छात्रों ने इस वर्ष NEET (National Eligibility cum Entrance Test) और JEE (Joint Entrance Examination) पास किया है। नीट और जेईई की परीक्षा पास करने वाले प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों के सम्मान में अभिनंदन समारोह करने का फैसला लिया गया है। समारोह में इन मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को शिमला बुलाया जाएगा।
सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग यह नई पहल करने जा रहा है। इन मेधावियों को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के हाथों सम्मानित करवाया जाएगा।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूलों के कई विद्यार्थियों ने NEET और JEE की परीक्षा पास की है। इन विद्यार्थियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह करने का फैसला लिया गया है। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे अन्य छात्रों का भी उत्साह बढ़ेगा।