हिमाचल में बेटियों की शादी की उम्र 18 से 21 वर्ष करने पर विचार-बनेगी कमेटी
ewn24news choice of himachal 18 Oct,2023 3:50 pm
लड़कियों को पढ़ाई का मिलेगा पूरा मौका
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार बेटियों की शादी की उम्र को 18 से 21 करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार बेटियों की शादी की उम्र को बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।
कमेटी सबके सुझावों को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। बेटियों की शादी की उम्र बढ़ने से उन्हें पढ़ाई का भी पूरा मौका मिलेगा। इसके अलावा नरेश चौहान ने भाजपा पर भी निशाना साधा।
नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास रखती है और सरकार ने आपदा प्रबंधन में बेहतरीन काम किया है, जिसके लिए नीति आयोग और दूसरी संस्थाएं सरकार की तारीफ कर रही हैं।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सम्मानित किया है। भाजपा को सरकार की प्रशंसा रास नहीं आ रही है और बेबुनियाद आरोप सरकार पर लगा रही है।