हिमाचल : एक माह में 15 रुपए बढ़े सीमेंट के दाम, अब 5 रुपए प्रति बैग हुई बढ़ोतरी
ewn24news choice of himachal 17 Oct,2023 11:08 pm
प्रदेश में बढ़ी दरें हो गई हैं लागू
शिमला। अगर आप मकान बनाने या पुराने को रिपेयर करने आदि की सोच रहे तो यह खबर जरूर पढ़ें। अब आपको सीमेंट के लिए और जेब ढीली करनी पड़ सकती है। क्योंकि कंपनियों ने हिमाचल में सीमेंट के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। अब पांच रुपए प्रति बैग दाम बढ़ाए गए हैं। बढ़ी कीमतें लागू हो गई हैं।
हिमाचल में एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा कंपनी ने सीमेंट के दामों में एक महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। पहले 10 रुपये दाम बढ़ाए थे। पांच रुपए दाम बढ़ाने से सामान्य सीमेंट का बैग अब 445 और गोल्ड सीमेंट का 485 रुपये में मिलेगा।
सीमेंट के दाम बढ़ने से लोगों पर बोझ पड़ेगा। हालांकि, बरसात में जिन लोगों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें सरकारी रेट पर सीमेंट उपलब्ध करवाने का दावा सरकार ने किया है, लेकिन बरसात के चलते कुछ लोगों के घरों आदि को नुकसान पहुंचा है।
ऐसे में लोगों ने छोटे मोटे मरम्मत के कार्य करवाने है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग इस फैसले से प्रभावित होंगे। रेत और बजरी आदि के लिए लोगों को पहले ही परेशानी उठानी पड़ रही है और अब सीमेंट अधिक जेब ढीली करेगा।
पहले भी सीमेंट के दाम बढ़ाने का मुद्दा सुर्खियों में रहा था। इस बार भी मामला गरमा सकता है। हिमाचल के लोगों में हमेशा रोष रहता है कि जहां सीमेंट की फैक्ट्री हैं, वहां के लोगों को सीमेंट महंगा मिलता है और बाहरी राज्यों में सस्ता है।