मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में होगी
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की अहम बैठक आज राज्य सचिवालय में होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग के कई एजेंडे चर्चा को लग सकते हैं। शिक्षा विभाग ने उर्दू और पंजाबी टीचर की भर्ती को लेकर प्रस्ताव कैबिनेट को भेज रखा है। ऐसे में चर्चा के बाद उर्दू और पंजाबी टीचर की भर्ती को कैबिनेट मंजूरी दे सकती है।
पहली कक्षा में एडमिशन के मामले पर भी चर्चा संभव है। कैबिनेट बैठक में लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन को मंजूरी मिल सकती है।
हिमाचल सरकार राधा स्वामी सत्संग ब्यास की मांग पर लैंड सीलिंग एक्ट बदलने जा रही है। इसके लिए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में संशोधन विधेयक लाया जा रहा है। इसे आज मंजूरी के लिए कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास लोगों द्वारा दान की गई जमीन को सोसायटी के नाम ट्रांसफर करने की सरकार से मांग कर रहा है।
कैबिनेट में विधानसभा के शीत-सत्र को लेकर भी चर्चा की जाएगी। विधानसभा का शीत सत्र 18 दिसंबर से धर्मशाला में शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा कैबिनेट में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।