हिमाचल कैबिनेट : PWD के स्टोर क्लर्क और रिसेप्शनिस्ट की पदोन्नति का रास्ता साफ
ewn24news choice of himachal 07 Mar,2024 5:36 pm
जेओए आईटी के पद पर प्रमोशन का होगा प्रावधान
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। कैबिनेट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया गया है। पीडब्ल्यूडी (PWD) में तैनात स्टोर क्लर्क और रिसेप्शनिस्ट के लिए भी अच्छी खबर है।
इन कर्मचारियों को पदोन्नति का कोई मार्ग नहीं था। अब इनके लिए भी पदोन्नति का रास्ता खुल गया है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में स्टोर क्लर्क और रिसेप्शनिस्ट को जेओए आईटी के पद पर पदोन्नति देने का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा चंबा जिला के सूही मेले और साहो जातर जिला स्तरीय घोषित करने का फैसला लिया गया है। ज्वालामुखी के भडोली में नई उप तहसील खोलने को लेकर मुहर लग गई है।
टिहरी में पीएचसी खोलने को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट की बैठक में गोबर खरीद को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया। गोबर को कंपोस्ट खाद के रूप में 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से लेने का फैसला लिया गया है। कृषि विभाग इसके लिए एक कंपनी या एजेंसी हायर करेगा। यह कंपनी और एजेंसी कलेक्शन, ट्रांसपोर्टिंग से लेकर पैकेजिंग, मार्केटिंग तक का सारा काम करेगी।
हिमाचल सरकार ने एसएमसी (SMC) और कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने को लेकर रास्ता निकाला है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में एसएमसी और कंप्यूटर टीचर को नियमित करने को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा की।
एसएमसी टीचर को लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (LDR) के माध्यम से नियमित करने का फैसला लिया है। यह शिक्षक पहले अनुबंध पर आएंगे और कुछ समय बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। वहीं, हिमाचल कैबिनेट की बैठक में जिला परिषद कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के बराबर सैलरी देने की मंजूरी दे दी है।
हिमाचल में 18 साल के अधिक महिलाओं को 1500 रुपए देने के लिए शुरू की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को हिमाचल कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है। महिलाओं को 1500 रुपए 1 अप्रैल 2024 से मिलने शुरू हो जाएंगे। इस योजना पर सालाना 887 करोड़ रुपए खर्च होंगे।