बड़सर। हिमाचल के हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में इंद्रदत्त लखनपाल का जलवा बरकरार रहा है। उन्होंने बड़सर उपचुनाव में जीत दर्ज की है। हालांकि, इस बार वह भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में थे। इंद्रदत्त लखनपाल 2125 मतों से जीते हैं।
भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद को हराया है। ईवीएम की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल को 32174 और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद को 29857 मत मिले हैं।
इंद्रदत्त लखनपाल को 912 और सुभाष चंद को 1104 पोस्टल वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी को कुल 33086 और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद को 30961 मत पड़े हैं। इंद्रदत्त लखनपाल 2125 मतों से जीते हैं। 323 मत नोटा को पड़े हैं।
बता दें कि वर्ष 2022 में इंद्र दत्त लखनपाल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीते थे। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में हुई राजनीतिक उठा पटक में इंद्रदत्त लखनपाल ने कांग्रेस के बगावत कर भाजपा ज्वाइन कर ली।
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी सदस्यता रद्द करने के चलते बड़सर में उपचुनाव हुआ है। उपचुनाव में इंद्रदत्त लखनपाल ने जीत दर्ज की है।