हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS का वार्षिक कैलेंडर- 2024 किया जारी
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 3:24 pm
मार्च के लिए आवेदन एक अक्टूबर से होंगे शुरू
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) का वार्षिक कैलेंडर- 2024 (Annual Calendar - 2024) जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार मार्च 2024 के लिए SOS 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए फ्रेश एडमिशन, रिअपेयर, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की डेट बिना लेट फीस 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 होगी। एक हजार लेट फीस के साथ 1 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
लेट फीस 2 हजार के साथ 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक मौका मिलेगा। शुद्धि आदि के लिए 1 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक का समय मिलेगा। SOS के तहत आवेदन करने वाले छात्रों की पीसीपी P (Personal Contact Programme) आदि 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित होगा।
वहीं, सितंबर 2024 की बात करें तो SOS 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए फ्रेश एडमिशन, रिअपेयर, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की डेट बिना लेट फीस 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 होगी। एक हजार लेट फीस के साथ 1 मई से 31 मई 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं। लेट फीस 2 हजार के साथ 1 जून से 29 जून 2024 तक मौका मिलेगा। शुद्धि आदि के लिए 1 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक का समय मिलेगा। SOS के तहत आवेदन करने वाले छात्रों की पीसीपी P (Personal Contact Programme) आदि 15 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक आयोजित होगा।