हिमाचल : 19 आईएएस अफसरों का तबादला, हेमराज बैरवा होंगे डीसी कांगड़ा, किसको कहां भेजा पढ़ें
ewn24news choice of himachal 01 Feb,2024 2:16 am
शिमला। हिमाचल सरकार ने 31 जनवरी (बुधवार) को 19 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। शिमला, कांगड़ा, चंबा, ऊना जिलों के डीसी बदले गए हैं। डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल को डायरेक्टर आयुष विभाग लगाया गया है।
डीसी शिमला आदित्य नेगी सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा डिवीजन होंगे। डीसी चंबा अप्रूव देवगन अब डीसी मंडी होंगे। डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश अब डीसी कुल्लू का कार्यभार संभालेंगी। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को स्पेशल सेक्रेटरी (MPP & Power and NCES ) लगाया गया है।