हरिपुर : पौंग डैम में अब तक मिल चुके हैं 5 शव, दो की हुई पहचान
ewn24news choice of himachal 17 Jul,2023 4:52 pm
सभी शव पुरुषों के हैं
हरिपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन हरिपुर के तहत पौंग डैम व बनेर में अब तक पांच शव मिल चुके हैं। दो शव भटोली फकोरियां, खैरियां, पुराने गुलेर और झकलेड़ में एक-एक शव मिला है।
इनमें से दो पहचान हुई है। एक की पहचान लंबागांव तो दूसरे की सनौरा निवासी के रूप में हुई है।
इनमें से एक शव पुलिस थाना गगल के तहत सनौरा निवासी रंजीत (48) का है। रंजीत के भाई रणवीर ने शव की शिनाख्त की थी। रंजीत होमगार्ड जवान रह चुका था।
जानकारी के अनुसा सनौरा निवासी रंजीत कुछ दिन पहले सराह और मांझी खड्ड के संगम स्थल पर किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए गया था। खड्ड में पानी का बहाव ज्यादा होने के चलते वह डूब गया था।
तीन शवों की पहचान को प्रयास तेज हैं। पुलिस ने जिले के बाहर पुलिस थानों में मेल भेज दी है। पुलिस ने अपील की है अगर किसी को भी लगे कि ये उनके परिवार के सदस्य या जानकार हो सकते हैं तो पुलिस थाना हरिपुर में दूरभाष नंबर 01970-265020 पर संपर्क कर सकते हैं।