Good Governance Index : हमीरपुर दूसरे स्थान पर, 35 लाख रुपये का मिला पुरस्कार
ewn24news choice of himachal 10 Oct,2023 6:21 pm
डीसी हेमराज बैरवा ने किया प्राप्त
हमीरपुर।हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक ( Good Governance Index) में जिला हमीरपुर ने एक बार फिर सराहनीय प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। आर्थिकी और सांख्यिकी विभाग द्वारा तैयार हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक पर वार्षिक रिपोर्ट-2022 में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए जिला हमीरपुर को 35 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में हमीरपुर के डीसी हेमराज बैरवा को यह पुरस्कार प्रदान किया।
डीसी ने बताया कि जिला सुशासन सूचकांक-2022 में आठ मूल विषय आवश्यक बुनियादी ढांचा, मानव विकास, सामाजिक संरक्षण, महिलाएं एवं बच्चे, अपराध, कानून एवं व्यवस्था, पर्यावरण, पारदर्शिता एवं जवाबदेही और आर्थिक प्रदर्शन शामिल हैं।
दूसरे स्तर पर 19 केंद्र बिंदु रखे गए हैं, जिनमें से प्रत्येक विषय के अंतर्गत बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक वितरण योजना, सामाजिक न्याय, रोजगार, बच्चों और महिलाओं से संबंधित विषय, हिंसक अपराध, कानून एवं व्यवस्था, अत्याचार, पर्यावरण उल्लंघन, वन क्षेत्र, पारदर्शिता और दायित्व, अर्थव्यवस्था में कृषि और संबद्ध क्षेत्र तथा वाणिज्य और उद्योग के रूप में योगदान से संबंधित मामले शामिल हैं।
तीसरे स्तर पर 90 विशिष्ट कारकों के आधार पर जिलों में उपलब्ध आंकड़ों का एकीकरण तथा विश्लेषण किया गया है। जिला स्तर सूचकांकों के त्रि-स्तरीय मूल्यांकन में जिला हमीरपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया है।
डीसी ने इस उपलब्धि के लिए सभी जिला वासियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला वासियों के सहयोग और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बेहतर समन्वय एवं कर्तव्यनिष्ठा से जिला हमीरपुर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।