ऋषि महाजन/नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर ने दुकान में चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने एक दुकान से लाखों का सामान चुराया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना ज्वाली के अधीन पुलिस चौकी कोटला में तीन अक्तूबर 2024 को शिकायतकर्ता शम्मी कुमार पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव झंलू, डा. हरनोटा, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दुकान में चोरी करने पर मामला पंजीकृत किया गया था।
इसमें शिकायतकर्ता ने उसकी दुकान (कठहेड़) में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा LED, Music System, Oven, Press, (जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए) चोरी होने की शिकायत की थी।
जिला पुलिस नूरपुर ने मामले में पेशेवर ढंग से त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों की गहन जांच और विश्लेषण की आरोपियों की पहचान करने में सफलता पाई।
रविवार को इस मामले के दो आरोपी नवीन कुमार उर्फ नब्बू पुत्र सुरेश कुमार निवासी हमरोटा, डा. राजनगर जिला चम्बा और फतेह सिंह पुत्र प्रेम लाल गाव व डा. राजपुरा तह. व जिला चंबा को पुलिस टीम ने कलेरा ( NH-154) में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों द्वारा चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया गया है। मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जिला पुलिस नूरपुर ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।