रिलीज से पहले 'गदर 2' का एक्शन सीन वायरल, खंभे से बंधी सकीना को बचाते दिखे तारा सिंह
ewn24news choice of himachal 03 Feb,2023 11:53 pm
15-20 गुंडों को धूल चटाते नजर आए सन्नी देओल
सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आने वाली सबसे बड़ी फिल्म 'गदर 2' के लिए तारा सिंह और सकीना के अपने रोल्स को फिर से निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जबकि फिल्म के निर्माताओं ने सारी चीजों को छुपा कर रखा है, सनी देओल के कुछ भयंकर लड़ाई वाले सीन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एक सीन में सनी देओल को पगड़ी के साथ पठानी सूट पहने देखा जा सकता है। वह धूल भरी जगह पर सैनिकों के एक ग्रुप से लड़ते नजर आ रहे हैं। एक्टर को एक साथ लगभग 15-20 गुंडों से लड़ते हुए और घूंसे मारते देखा जा सकता है।
एक दूसरे वीडियो में सनी देओल को अपनी को-एक्टर सिमरत कौर के साथ एक सीमेंट के खंभे से बंधे हुए देखा जा सकता है। दोनों को सैनिकों से घिरा हुआ देखा जा सकता है, जिनकी ओर उनकी बंदूकें तान दी गई हैं। सनी को गुस्सा आता है तो वह पोल को आधा तोड़कर खुद को छुड़ा लेते हैं। सैनिकों को बेकाबू होते हुए देखा जा सकता है।
लीक हो गई 'गदर 2' की क्लिप...
गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ नया पोस्टर भी शेयर किया था। पोस्टर में सनी अपने हाथ में हथौड़े को पकड़े हुए दिख रहे हैं और खंडहर में मलबे के बीच चलते हुए काफी तेज नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/i/status/1619214840899440640
11 अगस्त को होगी रिलीज...
'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी।' अनिल शर्मा की निर्देशित 'गदर 2' 2001 की 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी होंगे, जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।