शिमला। माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए सरकार द्वारा कोई फीस नहीं लगाई गई है। मंदिर न्यास द्वारा 08 अगस्त, 2023 को सुगम दर्शन प्रणाली नामक स्कीम का आरंभ किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य मंदिर में
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना, प्रबंधन में सुधार करना, बीमार, वृद्ध एवं दिव्यांगजन आदि को सुगम दर्शन की सुविधा प्रदान करना है।
जो श्रद्धालु
माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर न्यास लिफ्ट का उपयोग कर सुगमता से दर्शन करना चाहते है, वह भी एक निश्चितराशि देकर दर्श न कर सकते हैं। यह जानकारी
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी है।
जानकारी में बताया गया कि इस प्रणाली में माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए तीन लेवल बनाए गए हैं। लेवल 1 के तहत अति विशिष्ट व्यक्तियों (VIPs) के लिए निःशुल्क पास बनाया जाता है। लेवल 2 के तहत वृद्ध, बीमार, दिव्यांगजन आदि मात्र 50 रुपए शुल्क पर अपना प्रमाण पत्र देकर एक परिचारक सहित लिफ्ट का उपयोग कर माताजी के दर्शन कर सकते हैं।
लेवल 3 के तहत कोई भी श्रद्धालु 1100 रुपए शुल्क देकर 4 सदस्यों सहित (कुल 5 सदस्य)
लिफ्ट का उपयोग कर माताजी के दर्शन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इन श्रद्धालुओं के लिए मंदिर द्वारा निःशुल्क ई-कार्ट लगाई गई है, जोकि बाबा श्री माई दास सदन से लिफ्ट तक चलाई जा रही है।