हिमाचल : वेबसाइट बनाकर सरकारी नौकरी और GPF के नाम पर ऐंठता था पैसे-धरा
ewn24news choice of himachal 29 Nov,2023 7:46 pm
स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी की कार्रवाई
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में हिमाचल स्टेट एडवेंचर पावर कारपोरेशन लिमिटेड के नाम से वेबसाइट बनाकर सरकारी नौकरी और जीपीएफ (GPF) के नाम पर पैसे ऐंठने वाला आरोपी व्यक्ति धरा गया है। हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी ने यह कार्रवाई अमल में लाई है।
बता दें कि 22 नवंबर 2023 को हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड में धोखाधड़ी, आईटी एक्ट आदि की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामले में एक आरोपी को 29 नवंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी द्वारा वेबसाइट हिमालयन स्टेट एडवेंचर पावर कारपोरेशन लिमिटेड (जिसका लिंक www.hsapcl.in है) बनाकर उसमें सरकारी नौकरी और जीपीएफ का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठता था।
इस वेबसाइट पर जो भी व्यक्ति नौकरी के लिए आवेदन करता, उसे यह व्यक्ति क्यूआर कोड व्हाट्सएप (Whatsapp) के माध्यम से उपलब्ध करवाता था। यह क्यूआर कोड उसके अकाउंट से लिंक्ड था। इस वेबसाइट में आरोपी व्यक्ति नौकरी के लिए आवेदन करने के संदर्भ में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर दी जाने वाली धनराशि अपने खाते में जमा करवाता था।
जिन-जिन व्यक्तियों द्वारा नौकरी के लिए आवेदन किया जाता था, उनका नौकरी के लिए टेस्ट व्हाट्सएप के माध्यम से करवाया जाता था। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
हिमाचल के बेरोजगार युवा और अन्य लोग ऐसे लोगों के झांसे में न आएं। सरकारी नौकरियों के लिए एक चयनित प्रक्रिया होती है। सरकार द्वारा भर्तियां अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से करवाई जाती हैं। हिमाचल में लोक सेवा आयोग क्लास वन और टू की भर्तियां करता है।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां भी आयोग कर रहा है। हिमाचल राज्य चयन आयोग के गठन की भी अधिसूचना जारी हो चुका है। आयोग हमीरपुर में जल्द कार्य करना शुरू कर देगा। वहीं, कुछ विभाग अपने स्तर पर भी भर्तियां आयोजित करते हैं।
इसके लिए सही प्रक्रिया में विज्ञापन जारी होते हैं। साथ ही स्क्रीनिंग टेस्ट आदि का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय भर्तियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग आदि एजेंसियां हैं। युवा भर्ती एजेंसियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें और उनके माध्यम से ही आवेदन करें।
वहीं, निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए हिमाचल में श्रम और रोजगार विभाग ने eemis पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर भर्तियों की जानकारी उपलब्ध होती है और यही पंजीकरण के बाद आवेदन करना होता है। इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। साक्षात्कार में चयन के बाद ही नियुक्ति मिलती है।